
KL Rahul का खुलासा, ये लंबू स्पिनर गारंटी देता है बल्लेबाजों को रन नहीं दूंगा, विराट कोहली को कर चुका क्लीन बोल्ड.
ई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में अब तक पंजाब किंग्स की टीम का प्रदर्शन औसत ही रहा है। दूसरे चरण के पहले मुकाबले में राजस्थान रायल्स के खिलाफ करीबी हार के बाद सनराइजर्स हैदारबाद के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। जीत के बाद किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टीम की तारीफ की साथ ही बताया कि टीम में ऐसे एक गेंदबाज है जो हर बार इस बात की गारंटी देता है कि वह रन नहीं देगा।
कप्तान राहुल ने हैदराबाद के बाद मैच जीतने पर बात करते हुए हरप्रीत बरार के बारे में दिलचस्प बात बताई। उन्होंने कहा, "जितनी बार भी मैं उनके पास गेंदबाजी देने के लिए जाता हूं, वो एक ही बात कहते हैं।" हरप्रीत ने हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में एक भी विकेट हासिल नहीं किया लेकिन 4 ओवर की गेंदबाजी में 25 रन खर्च कर रन पर लगाम लगाया। इस सीजन के पहले चरण में 30 अप्रैल को रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हरप्रीत ने विराट कोहली को बोल्ड किया था।

PL 2021: लगातार दो मैच में लगा जुर्माना, अब संजू सैमसन पर लटक रही प्रतिबंध की तलवार
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन के दूसरे चरण के मुकाबलों में अब तक दिल्ली कैपिटल्स ने दमदार खेल दिखाया है। इस वक्त टीम अंक तालिका में टाप पर काबिज है। दिल्ली ने राजस्थान रायल्स की टीम को शनिवार को दमदार अंदाज में मात देते हुए टाप पोजिशन हासिल किया। प्लेआफ में स्थान पक्का करने की कोशिश में जुटी राजस्थान की टीम को इस मैच में हार से बड़ा झटका लगा। वैसे टीम को इससे भी बड़ा झटका लग सकता है अगर उनकी कप्तान संजू सैमसम ने अपनी गलतियों में सुधार नहीं किया।
दिल्ली के खिलाफ शनिवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान की टीम को 33 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में टास जीतकर राजस्थान के कप्तान सैमसन ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। दिल्ली के सामने गेंदबाजी करते हुए उनकी टीम ने ठीक ठाक प्रदर्शन किया और 154 रन के स्कोर पर रिषभ पंत की सेना को रोक दिया। गेंदबाजी प्रदर्शन भले ही अच्छी रही लेकिन गेंदबाजों ने निर्धारित 20 ओवर का कोटा पूरा करने में तय समय से ज्यादा वक्त लिया। इसकी वजह से टीम पर और कप्तान पर जुर्माना लगाया गया।

IPL 2021 CSK vs KKR playing xi prediction: चेन्नई के इन दो खिलाड़ियों को अभी करना होगा इंतजार, कैसा होगा टीम का प्लेइंग इलेवन
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में धमाकेदार खेल दिखाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आज शाम लय में लौटी कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ है। महेंद्र सिंह धौनी की टीम ने पिछली बार के खराब प्रदर्शन को भुलाते हुए अंक तालिका में टाप पर जगह बनाई है। कोलकाता ने भी पिछले दो मैच में लगातार जीत हासिल की है और कड़ी टक्कर देने वाली है।
चेन्नई की टीम ने अब तक जैसा खेल दिखाया है उसका वही पुराना रंग नजर आ रहा है। आज के मुकाबले में टीम के सामने भले ही दमदार चुनौती होगी लेकिन फिर भी प्लेइंग इलेवन में बदलाव की उम्मीद कम दिख रही है। सैम कुर्रन और इमरान ताहिर जैसे खिलाड़ियों को अपनी बारी आने के लिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।
Post a Comment