Tech News

tech news, hindi news

ये हैं 6000mAh बैटरी और 50MP ट्रिपल कैमरे वाले बेस्ड-4 बजट फोन, कीमत 12,000 रुपये से है कम

नई दिल्ली, टेक डेस्क। Best Budget Phone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों की तरफ से फेस्टिवल सीजन के लिए कुछ शानदार स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। इस बार के फेस्टिवल सीजन में 50MP कैमरा फोन की डिमांड रहने वाली है। ऐसे में हम आपके लिए बजट स्मार्टफोन की एक लिस्ट लेकर आये हैं, जो 50MP ट्रिपल रियर कैमरा और 6000mAh बैटरी सपोर्ट के साथ आते हैं। साथ ही इन सभी स्मार्टफोन की कीमत 12000 रुपये से कम है। इसमें Xiaomi, Realme, Infinix ब्रांड के स्मार्टफोन शामिल हैं।  


tech news, hindi news,

आ गया POCO C31, फोन की 30 सितंबर को होगी लॉन्चिंग, जानिए स्पेसिफिकेशन्सnull

नई दिल्ली, टेक डेस्क। POCO के नये स्मार्टफोन POCO C31 स्मार्टफोन का ऐलान हो गया है। यह स्मार्टफोन भारत में 30 सितंबर की दोपहर 12 बजे को लॉन्च किया जाएगा। POCO के ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर जारी पोस्ट के POCO C31 स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की जानकारी मिली है। POCO की तरफ से दावा किया गया है कि फोन काफी मजबूत होगा. साथ ही सिक्योर और फास्ट होगा। फोन नॉच डिस्प्ले के साथ ही बड़ी स्क्रीन साइज के साथ आएगा।


Tech News

32MP सेल्फी कैमरे वाले Xiaomi Civi की लॉन्चिंग कल, जानिए स्पेसिफिकेशन्स और अन्य डिटेल

बीजिंग, आइएएनएस। Xiaomi की तरफ से नई स्मार्टफोन सीरीज Civic की लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है। Xiaomi Civic स्मार्टफोन को चीन में आगामी सोमवार को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट Weibo पर अपकमिंग स्मार्टफोन Xiaomi CIVI के स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन में एक Qualcomm Snapdragon 778G चिपसेट का सपोर्ट दिया जाएगा। इसी चिपसेट का इस्तेमाल Xiaomi 11 Lite NE 5G स्मार्टफोन में किया जाएगा। साथ ही स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi के मुताबिक Xiaomi Civic स्मार्टफोन में दमदार 4,500mAh बैटरी का सपोर्ट दिया जाएगा।




Post a Comment